सारी रात से पुरकाजी की लाइट गायब  कोल्हू वालो से महीना बांधने के चक्कर मे जनता का उत्पीड़न

 


*सारी रात से पुरकाजी की लाइट गायब  कोल्हू वालो से महीना बांधने के चक्कर मे जनता का उत्पीड़न*


*पुरकाजी बिजली घर पर होगा धरना प्रदर्शन*


          सरकार की तरफ से सदी की सबसे अच्छी बिजली आपूर्ति पुरकाजी में हो रही है लेकिन पिछले 4 दिन में 2 बार पूरी पूरी रात लाइट नही आयी दोनो बार बिजलीघर में पता किया पता चला किसी लाइन में फाल्ट है लाइनमैन को बता दिया लेकिन वो मोबाईल बन्द करके आया नही SDO JE दोनो सारी रात।लाइट भागने पर भी बेपरवाह है। जब इस बीमारी की जड़ तक जानकारी ली गयी तो पता लगा कि लाइट भागते ही इलाके के कोल्हू वालों को जनरेटर चलाना पड़ता है जिसमें डीज़ल खर्च बहुत आता है इसलिए उनके खूब पीड़ करने के लिए लाइट ठीक करने में देर लगाई जाती है और जब वो परेशान होकर इन बेईमानों का महीना बांध देंगे तो फिर लाइट 5 मिनट में ठीक हुआ करेगी आज भी रात 11 बजे से लाइट नही है 3 दिन पहले रात 9 बजे से अगले दिन सुबह 10 बजे तक लाइट नही आयी  लोगो को नया कनेक्शन भी नही दे रहे हैं सरकार द्वारा किश्तों में पैसे जमा करने की योजना में भी ब्लैकमेलिंग कर रहे हैं  ।अब इनकी अवैध उगाही के चक्कर मे हम जनता को तो परेशान होने नही देंगे इसलिए कल को पुरकाजी बिजली घर पर पुरकाजी क्षेत्र के लोग भृष्टाचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे ।