*डीएवी पीजी कॉलेज बुढाना के छात्र-छात्राओं द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर एवं हाथों मे स्लोगन लिखी तख्ती लेकर मौन मार्च निकाला*
मुजफ्फरनगर।बुढ़ाना।
आन्ध्र प्रदेश मे महिला पशु चिकित्सक के साथ हुई जघन्य घटना के विरोध में डीएवी पीजी कॉलेज बुढाना के छात्र-छात्राओं द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर एवं हाथों मे स्लोगन लिखी तख्ती लेकर मौन मार्च निकाला गया । मौन मार्च डीएवी पीजी कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर महाऋषि दयानंद चौक से होते हुए , बड़ौत रोड चौधरी चरण सिंह तिराहा से होते हुए तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी बुढाना को ज्ञापन देकर कॉलेज परिसर मे मौन मार्च का समापन हुआ। मौन मार्च में छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार ,संगीता संगीता चौधरी एवं अन्य प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता डॉ राजीव कुमार ,शिवराज सिंह शामिल रहे ।छात्र-छात्राओं की मांग थी की ऐसे सख्त कानून बनाए जाएं जिससे भविष्य में कोई इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।