*चरथावल पुलिस ने दो चोरो को किया गिरफ्तार,भैंस चोरी का खुलासा*
*2500 रुपये की नगदी व 2 जंजीर बरामद*
*एक चोर का पिता चरथावल थाने का टॉप 5 बदमाश*
चरथावल/मुजफ्फरनगर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों की धरपकड़ व अपराध मुक्त जनपद हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष चरथावल श्री सूबे सिंह के नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 476 वर्ष 2019 से संबंधित भैंस चोर अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक हरीराज सिंह,कांस्टेबल महेंद्र,रघुराज,कांस्टेबल वकील बैंसला
गेट से गिरफ्तार किया गया पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम रोहित पुत्र नरेश सोनू उर्फ काला पुत्र प्रेम निवासी गण ग्राम रसूलपुर थाना चरथावल बताए इनके पास से ₹2500 की नकदी व 2 जंजीर बरामद हुई पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।